शारजाह: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में पाक टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्का लगाकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी। पाकिस्तान को जीत के लिए छह गेंद पर 11 रन चाहिए थे। उन्होंने फजहलहक फारूकी की शुरुआती दो गेदों पर छक्का लगाया और मैच खत्म कर दिया।
इस जीत के साथ भारत का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सपना खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के लिए खिलाफ गुरुवार को सिर्फ औपचारिक मैच खेलेगी ।
पाकितान की पारी में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान रनआउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान का बल्ला भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं चला। वो 26 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने एलबीडबल्यू आउट किया।
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 33 गेंद में 30 रन की पारी खेली। वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे और ऐसा लगा कि वो पाकिस्तान को मुकाबला जीता देंगे, लेकिन उन्हें फरीद अहमद ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट करा दिया।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इब्राहिम जादरान ने 35 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी की। नसीम ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, हारिस रउफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।
जजई और गुरबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी
अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जजई ने 17 गेंद में 21 रन की पारी खेली। वहीं, गुरबाज के बल्ले से 11 गेंद में 17 रन निकला। हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर:
अफगानिस्तान: 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 (इब्राहिम जादरान 35; हारिस रौफ 2/26)।
पाकिस्तान: 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 131 (शादाब खान 36, इफ्तिखार अहमद 30; फजलहक फारूकी 3/31, फरीद अहमद 3/31, राशिद खान 2/25)।