इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

ऑस्ट्रलिया ने 9 विकेट से मैच जीता 

682

इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

इंदौर : इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट में ही हासिल कर लिया । ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेली।

इस जीत से कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था, हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। बॉल बदलने से पहले कंगारुओं ने महज 13 रन ही बनाए थे। बॉल बदलने के 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डाले।

मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की बॉल पर चौका जमाकर टीम को जिमाया। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत 109 और 163

ऑस्ट्रेलिया: 197 और 18.5 ओवर में 1 विकेट पर 78 रन (ट्रेविस हेड 49 नाबाद)।

 

 

ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में एंट्री, टीम इंडिया के लिए बचा अब ये रास्ता

 

सीरीज में भले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दो मैच हार चुकी हो, लेकिन तीसरा मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एंट्री आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार फाइनल में एंट्री कर सकी है, पिछली साइकिल में टीम पीछे रह गई और टीम इंडिया का मुकाबला फाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ था। भारतीय टीम भले ये मैच हार गई हो, लेकिन उसके लिए फाइनल में पहुंचने के रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में एंट्री के साथ ही टीम इंडिया को अभी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने के लिए इंतजार करना होगा। इसी सीरीज में आखिर मुकाबला बचा हुआ है, जो नौ मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो उसकी भी फाइनल में एंट्री हो जाएगी। साथ ही अगर मैच ड्रॉ रहता है तो भी टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। लेकिन टीम इंडिया के रास्ते उस कंडीशन में बंद हो जाएंगे, अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट हार जाती है, वहीं श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड दौरे के अपने दोनों मैच जीतने में कामयाब रहती है। अगर श्रीलंका की टीम हारती है तो फिर टीम इंडिया के लिए कोई दिक्कत नहीं है, वहीं अगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड का पहला मैच ड्रॉ भी हो गया तो भी भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया का फाइनल में जाना करीब करीब तय है, लेकिन संभावनाएं और आशंकाएं खारिज नहीं की जा सकती हैं। टीम इंडिया उसी कंडीशन में फाइनल से बाहर होगी, अगर आखिरी मैच हार जाती है और श्रीलंका की टीम अपने दोनों मैच जीतने में कामयाब होती है।