INDIA’s Next Meeting Fixed : INDIA की अगली बैठक की जगह और तारीख तय, तैयारियां शुरू!

जानिए, कब और कहां होगी, कौन होगा होस्ट!

411

INDIA’s Next Meeting Fixed : INDIA की अगली बैठक की जगह और तारीख तय, तैयारियां शुरू!

Mumbai : सालभर बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) ने कमर कस ली है। सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को 2024 में मात देने की भविष्य की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त और 1 सिंतबर को होगी।

संजय राउत ने बताया कि इंडिया अलायंस की मुंबई की बैठक को ऊद्धव ठाकरे की शिवसेना होस्ट करेगी। कांग्रेस और एनसीपी (पवार गुट) इसमें हमारा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कई बैठक में कई वीआईपी आएंगे। हम सरकार से भी चर्चा करके सहयोग मांगेंगे। राउत ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से मीटिंग शुरू होगी। दूसरे दिन बैठक समाप्त होने के बाद शाम को प्रेस वार्ता होगी। सभी को बैठक के बारे मेबजिम्मेदारियां बांटी गई हैं।

मुंबई के नेहरू सेंटर में महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की बैठक हुई। बैठक में तीनों दलों के शीर्ष नेता भी शामिल हुए। NCP से शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, जयंत पाटिल, राजेश टोपे ,अनिल देशमुख तो शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से ऊद्धव ठाकरे, संजय राउत, सुभाष देसाई और अनिल देसाई बैठक में शामिल हुए। वहीं कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विजय वडेटीवार बैठक में शामिल हुए।

यह बैठक मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक की तैयारियों को लेकर बुलाई गई। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन की होनेवाली बैठक की रूपरेखा पर चर्चा हुई। तय हुआ कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को यह बैठक ग्रांड हयात होटल में होगी। वहीं ऊद्धव ठाकरे 31 अगस्त की रात गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी।