भारत की वनडे टीम का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान 

इंदौर के रजत पाटीदार और आवेश खान को मिली जगह 

699

भारत की वनडे टीम का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान 

नई दिल्ली :भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं संजू सैमसन के फैंस के लिए निराशा होगी क्योंकि खबरें थीं कि वह उपकप्तान बनेंगे लेकिन यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

वहीं रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है और वह भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। उधर पिछले कुछ महीनों से कई सीरीज में भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर डेब्यू का इंतजार करने वाले राहुल त्रिपाठी को फिर से मौका मिला है।इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में जगह मिली है । इसके अलावा शाहबाज अहमद भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।