
Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 फ्लाइट डायवर्ट
दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E5138 को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान संख्या AI 2380 बुधवार रात उड़ान नहीं भर सकी। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर (Boeing Dreamliner) विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। करीब दो घंटे तक यात्री विमान के अंदर इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्हें टर्मिनल पर वापस ले जाया गया।
रायपुर के नेविगेशन सिस्टम में बिजली गिरने से आई खराबी के कारण कई फ्लाइट्स को अलग-अलग स्थानों पर डायवर्ट किया गया। हैदराबाद और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स को भुवनेश्वर भेजा गया, मुंबई-रायपुर फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया और पुणे-रायपुर फ्लाइट कुछ देर तक हवा में चक्कर काटती रही। एक अधिकारी ने बताया कि जब तक नेविगेशन सिस्टम की खराबी ठीक नहीं हो जाती, रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग सीमित रहेगी। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।





