Home खबरों की खबर

IndiGo Flight : केंद्र ने इंडिगो संकट की हाई लेवल जांच के दिए आदेश, 72 घंटों के भीतर सबकुछ ठीक होने की उम्मीद

61

IndiGo Flight: केंद्र ने इंडिगो संकट की हाई लेवल जांच के दिए आदेश, 72 घंटों के भीतर सबकुछ ठीक होने की उम्मीद

 इंडिगो सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है। एयर इंडिया के मुकाबले इंडिगो के विमानों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा और उड़ानों की संख्या चार गुना से भी ज्यादा है। बड़ा सवाल यही है कि क्या विमानों का इतना बड़ा बेड़ा और इतनी ज्यादा उड़ानों की वजह से यह मौजूदा संकट पैदा हुआ है…

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट में बड़े पैमाने पर रुकावट की हाई लेवल जांच के आदेश दिए, जिसके चलते देश भर के हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंस गए थे। यह कदम लगातार कैंसिलेशन और देरी के बीच उठाया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। जांच शुरू करने का फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से फ्लाइट ऑपरेशन को स्थिर करने के लिए उठाए गए कई कदमों के बाद लिया गया है।

इंडिगो पर गहराया संकट, रद्द की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स,

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के जरिए जारी एक बयान में, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पुष्टि की कि सरकार ने व्यवधान के कारणों की जांच के लिए औपचारिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह देखा जाएगा कि इंडिगो के ऑपरेशन में क्या गलत हुआ, किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों उसके लिए कदम सुझाए जाएंगे।

PIB की रिलीज में कहा गया है, “भारत सरकार ने इस व्यवधान की एक हाई लेवल जांच कराने का निर्णय लिया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इंडिगो में क्या गड़बड़ हुई, जहां भी जरूरी हो, उचित कार्रवाई के लिए जवाबदेही तय की जाएगी, और भविष्य में इस तरह के व्यवधानों को रोकने के उपायों की सिफारिश की जाएगी, ताकि यात्रियों को फिर से ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।”

मंत्रालय के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मंत्रालय ने आगे कहा, “हवाई सुरक्षा से समझौता किए बिना, यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों, खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, रोगियों और दूसरे लोगों के हित में लिया गया है, जो जरूरी कामों के लिए समय पर हवाई यात्रा पर निर्भर हैं।”

MP Flights Cancelled: मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, देशभर में 70 से ज्यादा रद्द, जानें वजह 

error: Content is protected !!