सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया

भारत की वेस्ट इंडीज पर लगातार 8वी जीत, 6 विकेट से हराया केपटाउन

264

सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया

भारत ने वेस्टइंडीज को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 6 विकेट से हरा दिया । इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार 8वीं टी-20 जीत है। उसे पिछली हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी।

केपटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 19वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कौर ने 33 और रिचा घोष ने 44 रन बनाए। विंडीज टीम की ओर से करिश्मा रामहरक ने दो विकेट लिए। जबकि हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज ने​​​​​ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 119 रनों का टारगेट दिया । शेफाली वर्मा 28 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें करिश्मा रामहरक ने फ्लेचर के हाथों कैच कराया। इससे पहले, जेमिमा रोड्रिग्ज (1 रन) स्मृति मंधाना (10 रन) जल्दी आउट हुईं।रामहरक ने 2 विकेट लिए। हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला।

विंडीज ने बनाए 118 रन, दीप्ति के 100 विकेट पूरे
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाए। स्टेफिनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 30 रन का योगदान दिया।भारतीय टीम से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए। उनके टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए । दीप्ति ने एफी फ्लेचर (0 रन), स्टेफिनी टेलर (42 रन) और शेमाइन कैंपबेल (30 रन) के विकेट लिए। दीप्ति के अलावा, रेणुका और पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

टेलर-कैंपबेल ने 73 रन जोड़े
कप्तान हेली मैथ्यूज के जल्दी आउट होने के बाद स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक दो विकेट गिरे। टेलर 42 और कैंपबेल 30 रन बनाकर आउट हुईं।

पावर प्ले में धीमी रहीं विंडीज बल्लेबाज
4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल पावर प्ले के खेल में महज 29 रन ही बना सकीं।

संक्षिप्त स्कोर – वेस्ट इंडीज- 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन
भारत -119 रन, 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर