Indore: लाल बाग पैलेस में खुला रेलवे कोच रेस्त्रां

470

वातानुकूलित रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए रेलवे टिकट की जरूरत नहीं होगी. बिना सफर किए और बिना रेल टिकट के ही रेल कोच में बैठकर शहरवासी और यात्री खाने का आनंद ले सकेंगे. भोजन करने के लिए रेल यात्रियों संग आम शहरवासी भी आ सकेंगे.

इंदौर के लालबाग पैलेस के हाट मैदान में प्रदेश का तीसरा रेलवे कोच रेस्त्रां शुरू किया गया है। जहां अब लोग बिना किसी सफर पर जाए रेल में स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकेंगे। इससे पहले भोपाल और जबलपुर में रेल कोच रेस्त्रां संचालित हो रहा हैं। पर्यटन विभाग ने 2015 में कुटीर व ग्रामोद्योग विभाग से 20 हजार वर्गफीट जमीन ली थी, लेकिन रेलवे कोच रेस्त्रां आकार नहीं ले पा रहा था।

लंबे इंतजार के बाद अब यह पूरा हो गया है।दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने रेल कोच रेस्त्रां का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया। स्वाद के शौकिनों को रेलवे स्टेशन जैसा माहौल देने के लिए कोच रेस्त्रां खोला गया है। इसे पूरी तरह से रेल का लुक देने के लिए  दोनों तरफ स्टेशन जैसा इंटरियर किया गया है।

इस सप्ताह शाम पांच से रात साढ़े 11 बजे तक खुला रहेगा। दीपावली के बाद दोपहर 12 से रात साढ़े 11 बजे तक लोग इस रेस्त्रां में आ सकेंगे। यहां के स्टॉफ की पोशाख भी स्टेशन के स्टॉफ जैसी ही होगी।

इस रेस्त्रां का संचालन करने वाली कंपनी के सीईओ आयुष चक्रधर ने बताया कि पर्यटन विभाग ने 30 साल की लीज पर जमीन हमें दी है। यह प्रदेश का तीसरा रेल कोच रेस्त्रां है और धीरे-धीरे यहां हम पार्टी व पिकनिक स्पॉट जैसी सुविधाएं भी देंगे।