Indore Metro : हर महीने डेढ़ करोड़ की बिजली फूंककर मेट्रो 5 किमी चलेगी!

बिजली कंपनी ने मेट्रो के लिए एक बड़ा और 13 छोटे कनेक्शन दिए!

1269

Indore Metro : हर महीने डेढ़ करोड़ की बिजली फूंककर मेट्रो 5 किमी चलेगी!

Indore : शहर में मेट्रो के लिए तैयारियां जोरों पर है। लेकिन, इस पर आने वाला बिजली का खर्च भी चौंकाने वाला है। 5-6 किमी रूट पर रोज मेट्रो चलाने में ही करीब 5 लाख का खर्च आएगा। हर महीने बिजली का ये खर्च डेढ़ करोड़ रुपए होने का अनुमान है।

मेट्रो का कार्य तेज चल रहा है। लेकिन, मेट्रो संचालन में भारी मात्रा में बिजली भी लगेगी। इसे लेकर बिजली कंपनी ने तैयारी कर ली। कंपनी ने मेट्रो के लिए अब तक एक बड़ा कनेक्शन और 13 छोटे कनेक्शन दिए हैं। सरकार अगले 6 महीने में इंदौर में मेट्रो चलाने के प्रयास में है। इसके तहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

मेट्रो के पिलर का काम लगभग पूरा हो गया। अब पटरियों व स्टेशनों के काम चल रहे हैं। मेट्रो के लिए 100 किलोवाट का एक बड़ा कनेक्शन गांधीनगर क्षेत्र में दिया है, 14 छोटे कनेक्शन भी 30 किलोवाट के भौरासला व गांधीनगर के बीच स्टेशन निर्माण व अन्य कार्यों के लिए दिए गए।

5 लाख रोज का खर्च
इंदौर शहर में मेट्रो के 5 से 6 किमी चलाने में रोज का लगभग 5 लाख और महीने का डेढ़ करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। मेट्रो ट्रेन 25 हजार वॉट से चलेगी। स्टेशनों व मेट्रो के अंदर लाइटिंग डिस्प्ले व साउंड, ऑटोमेटिक डोर के लिए भी बिजली की प्रतिदिन खपत होना है। इसलिए ट्रैक्शन, ट्रेन के अंदर व स्टेशनों आदि पर भारी बिजली खर्च का अनुमान है।
मेट्रो ट्रेन की समिति की बैठक में बिजली कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। मेट्रो संचालन समिति की हर संभव मदद भी की जा रही है। ट्रेन के लिए भी अतिउच्च दाब स्तर की बिजली समय पर प्रदान की जाएगी।