Indore Airport Got Fourth Rank : यात्री सुविधाओं में सुधार से इंदौर एयरपोर्ट को मिली 4थी रैंक!

तीसरी तिमाही की रैंकिंग रिपोर्ट में गोआ, चेन्नई और कोलकाता के बाद इंदौर का नंबर! 

169

Indore Airport Got Fourth Rank : यात्री सुविधाओं में सुधार से इंदौर एयरपोर्ट को मिली 4थी रैंक!

Indore : देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इस साल लगातार दो तिमाही में 12 वें पायदान पर रहने के बाद तीसरी तिमाही में टॉप 5 एयरपोर्ट में शामिल हो गया। यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए इंदौर एयरपोर्ट 4थे नंबर पर पहुंच गया। सर्वे के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार गोआ को देश के नंबर वन एयरपोर्ट का ख़िताब मिला। चेन्नई दूसरा और कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी तिमाही में गोआ पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। रैंकिंग सूची में इंदौर एयरपोर्ट 4.91 अंक हासिल कर चौथे पायदान पर रहा। चेन्नई 4.93 अंक हासिल कर पहले पायदान और गोआ 4.92 अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर रहा। 31 बिंदुओं के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट 29 बिंदुओं पर अंकों में सुधार किया है। सिर्फ दो बिंदुओं में दूसरी तिमाही से उसके अंक कम रहे। चेक इन क्षेत्र ढूंढने में आसानी में 4.93 अंक मिले हैं, जो दूसरी तिमाही में मिले 4.94 से 0.01 कम रहे। वहीं स्क्रीनिंग से गुजरने में आसानी में भी 0.01 अंक कम हुए हैं।

इसलिए होता है सर्वे

एयरपोर्ट पर सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक होने पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 एयरपोर्ट आते हैं। भारत के शेष घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है।