Indore Became A Role Model : ‘इंदौर जन सहभागिता का मॉडल, प्रदेश भी उसी राह पर चल पड़ा!’ 

मुख्यमंत्री ने कहा 'अद्भुत है इंदौर की जनता और यहां के जनप्रतिनिधि!' 

472

Indore Became A Role Model : ‘इंदौर जन सहभागिता का मॉडल, प्रदेश भी उसी राह पर चल पड़ा!’ 

Indore : वायु गुणवत्ता में इंदौर देश में अव्वल आया, साथ ही स्मार्ट सिटी में भी इंदौर ने देश में बाजी मारी। इस क्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब गौरवान्वित हुए। चंद्रमा पर चंद्रयान भ्रमण कर रहा है और भारत की यशोगाथा को पूरी दुनिया में पहुंचा रहा है। वहीं कृषि विकास दर में भी प्रदेश देश में नंबर-वन बन गया। कृषि विकास दर में हम देश में नम्बर-वन है, गेहूं के एक्सपोर्ट में मध्य प्रदेश देश में नम्बर एक है और स्वच्छता के साथ जल संरक्षण में भी नंबर-एक हैं।

IMG 20230826 WA0030

झाबुआ जाते हुए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर स्वच्छतम शहर तो है ही, नागरिकों को शुद्ध वायु भी दे रहा है। लेकिन स्मार्टनेस में भी इंदौर नंबर-एक ह। मैं इंदौर वासियों, महापौर जी, सांसद जी और सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों-अधिकारियों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। आप सभी के प्रयत्नों से इंदौर आइकॉन बन गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई सर्वेक्षण होता है, तो सभी लोगों की धड़कन बढ़ जाती है कि इसमें तो इंदौर का ही नाम आएगा। सचमुच में इंदौर एक नया दौर ही है। इंदौर वासियों को बहुत बधाई अभिनंदन पूरे प्रदेश वासियों को भी, क्योंकि सबसे स्मार्ट प्रदेश है अपना मध्य प्रदेश। भोपाल सहित अनेक नगरों ने अपना अलग मुकाम बनाया है। यह संभव हुआ है प्रदेश की जनता के सहयोग के कारण, इंदौर जन सहभागिता का मॉडल है और प्रदेश भी उसी राह पर चल पड़ा है। कई नए मुक़ाम छुएगा इंदौर और अपना मध्य प्रदेश। प्रदेश वसियों का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहे।