इंदौर भागीरथपुरा दूषित पानी मामला: मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, उप यंत्री सेवा से पृथक,जांच समिति गठित

155
CM Mohan Yadav's VC

इंदौर भागीरथपुरा दूषित पानी मामला: मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, उप यंत्री सेवा से पृथक,जांच समिति गठित

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से नागरिकों के संक्रमित होने की घटना को लेकर दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है और एक उप यंत्री को सेवा से पृथक कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की गई है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

IMG 20251231 WA0005

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपचार रत प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने इस दुखद हादसे में क्षेत्र का दायित्व संभालने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

इस संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि भागीरथपुरा मामलें में जोनल अधिकारी शालिग्राम सितोले, सहायक यंत्री योगेश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और प्रभारी उपयंत्री पीएचई शुभम श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है.

साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक समिति गठित की गई है। समिति आईएएस अधिकारी श्री नवजीवन पंवार के निर्देशन में जांच करेगी। समिति में श्री प्रदीप निगम, सुप्रिडेंट इंजीनियर और मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेश राय को भी शामिल किया गया है।