
इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की नई टीम घोषित — दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद के नाम ने चौंकाया!
इंदौर:भारतीय जनता पार्टी इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नई कार्यकारिणी टीम की घोषणा कर दी है।
इस नई सूची में जहां कुछ युवा और नए चेहरे शामिल किए गए हैं, वहीं कई वरिष्ठ और पूर्व पदाधिकारियों के नाम गायब होने से संगठन के भीतर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

घोषित टीम में दीप्ति हाड़ा और स्वाति काशिद जैसे नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं, जिन्होंने पार्टी के भीतर और बाहर दोनों जगह चौंकाया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नामों को “युवा नेतृत्व और महिला प्रतिनिधित्व” को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शामिल किया गया है।
हालांकि, संगठन के भीतर यह सवाल उठ रहा है कि कई पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को इस बार क्यों नजरअंदाज किया गया।
सूत्रों का कहना है कि संगठन अब नई पीढ़ी को नेतृत्व में लाने के प्रयोग के तहत यह बदलाव कर रहा है, जबकि वरिष्ठ गुट इसे अनुभव की उपेक्षा मान रहा है।




