Indore Bjp Politics: भाजपा महापौर उम्मीदवार के कार्यालय के उद्घाटन में कई बड़े नेता गायब

उद्घाटन मंच के पोस्टर से विजयवर्गीय का फोटो नदारद

1377
भाजपा महापौर उम्मीदवार के कार्यालय के उद्घाटन में कई बड़े नेता गायब

Indore Bjp Politics: भाजपा महापौर उम्मीदवार के कार्यालय के उद्घाटन में कई बड़े नेता गायब

Indore : नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की जमकर छीछालेदर हुई। पहले महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर संशय का माहौल बना रहा। इस सामान्य सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, यही तय नहीं हो पा रहा था। यहां से मुख्यमंत्री की पसंद के उम्मीदवार डॉ निशांत खरे का नाम सामने आया तो उसका जमकर विरोध हुआ।

हालात यह बन गए कि उनके नाम का खुला विरोध हुआ। बीच में दो नए नाम भी उभरे। लेकिन, बात नहीं बनी। इसके बाद कांग्रेस के ब्राह्मण उम्मीदवार संजय शुक्ला के सामने किसी ब्राह्मण को ही टिकट देने की बात आई प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पसंद के पुष्यमित्र भार्गव का नाम फाइनल हुआ। लेकिन, वे शहर के बड़े नेताओं की पसंद में शामिल नहीं है। यही कारण है कि शुक्रवार शाम जब महापौर पद के उम्मीदवार के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ तो लगभग सभी बड़े नेता नदारद दिखाई दिए।


Read More… MP News: शराबबंदी को लेकर CM, पार्टी नेतृत्व से आश्वासन के लिए रखा है धैर्य-उमा भारती 


 

मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन, कृष्ण मुरारी मोघे, सत्यनारायण सत्तन, बाबूसिंह रघुवंशी, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया नहीं आए। जबकि, इनमें से कुछ नेताओं के फोटो मंच पर भी लगे थे।

महापौर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का फोटो नहीं होना भी एक संकेत की तरह देखा गया। गुरुवार को जब पुष्यमित्र भार्गव पहली बार जनसम्पर्क के लिए निकले, तब उनके साथ किसी नेता के न होने को भी राजनीति के नजरिये से अच्छा नहीं समझा गया। पुष्यमित्र भार्गव ने दो दिनों में जिस तरह इंदौर के स्थानीय नेताओं को नजर अंदाज किया, उससे उनकी भविष्य की राजनीति का संकेत मिलता है।