Indore : रेडीमेड कारोबारियों की दुकानों पर Blackout

480
Indore : रेडीमेड कारोबारियों की दुकानों पर Blackout

Indore : कपड़े, गारमेंट्स और जूते पर GST 5% से बढाकर12% करने के खिलाफ आज शाम पूरे मध्यप्रदेश के रेडीमेड गारमेंट कारोबारियों ने ब्लैकआउट किया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन ने GST बढ़ाने के विरोध में अपनी दुकानों की लाइटें बंद की और गाना बजाया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने मीडिया को बताया कि GST बढ़ोतरी वापस लेने की मांग पर हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। अक्षय जैन ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। GST की दरों में बढ़ोतरी से महंगाई आसमान छू जाएगी।