INDORE chemical factory fire: धमाकों से मची दहशत, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया

325

INDORE chemical factory fire: धमाकों से मची दहशत, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया

 

INDORE; इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र Sanwer Road स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और केमिकल से भरे ड्रमों में लगातार धमाके होने लगे। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां रातभर मौके पर जुटी रहीं और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

*हादसा देर रात 2:15 बजे के आसपास”

स्थानीय सूत्रों और समाचार एजेंसियों के अनुसार आग रात करीब 2:15 बजे लगी। फैक्ट्री में रखे रासायनिक पदार्थों में तेजी से लपटें फैल गईं और देखते ही देखते पूरा परिसर धधक उठा। आसपास के इलाकों में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

*100 से ज्यादा टैंकर और फायर ब्रिगेड की टीमें जुटीं*

इंदौर नगर निगम की दमकल इकाइयों ने तत्काल मोर्चा संभाला। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों- पीथमपुर, बेटमा, डिपालपुर से भी पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड टीमें बुलाई गईं। सूत्रों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में 100 से अधिक टैंकर लगाए गए। पूरी रात फायर फाइटर लपटों पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे।

*राहत की बात- कोई जनहानि नहीं*

अब तक की आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। फैक्ट्री बंद होने के समय आग लगी थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और तैयार केमिकल पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

*जांच के आदेश*

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया को कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट दमकल विभाग द्वारा तैयार की जाएगी।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल को घेर लिया है और सुरक्षा कारणों से आसपास के इलाके में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

फैक्ट्री का नाम अस्पष्ट, ‘एम.पी.डी कंपनी’ होने की पुष्टि नहीं

कुछ सोशल मीडिया चैनलों पर इस फैक्ट्री को “एम.पी.डी कंपनी” बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी आधिकारिक या मीडिया स्रोत से इस नाम की पुष्टि नहीं हुई है।अन्य मीडिया रिपोर्टों में फैक्ट्री के नाम का उल्लेख नहीं है। प्रशासन ने कहा है कि “जांच पूरी होने के बाद ही औपचारिक जानकारी जारी की जाएगी।”

*धमाकों से सहमा इलाका*

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ देर बाद रासायनिक ड्रमों में हुए धमाकों की आवाज़ें लगातार गूंजती रहीं। आसपास की कई इमारतों के शीशे टूट गए और धुएं का गुबार देर रात तक आसमान में छाया रहा।