इंदौर कलेक्टर ने भेजा नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी को निलम्बित करने का प्रस्ताव, विभागीय जांच भी होगी

229
Suspend

इंदौर कलेक्टर ने भेजा नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी को निलम्बित करने का प्रस्ताव, विभागीय जांच भी होगी

जानिए निलंबन प्रस्ताव की क्या रही वजह

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी, तहसील मल्हारगंज को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में राशि की मांग करने एवं नियमों के विपरीत आदेश पारित किये जाने के फलस्वरूप आयुक्त इंदौर संभाग,इंदौर से श्री नागेन्द त्रिपाठी को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच संस्थित किये जाने की अनुशंसा की गयी है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा नायब तहसीलदार श्री त्रिपाठी के संबंध में प्राप्त शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारगंज को जांच करने के निर्देश दिये गये थे। शिकायत ग्राम जाख्या स्थित भूमि के नामान्तरण में पटवारी के माध्यम से एक आवेदिका के फौती नामान्तरण के प्रकरण में नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी,तहसील मल्हारगंज द्वारा राशि की मांग किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी।

जाँच उपरांत हल्का पटवारी के माध्यम से राजस्व प्रकरण के निराकरण में अनुचित तरीके से राशि मांगने के आक्षेपों के सम्बन्ध में श्री त्रिपाठी की भूमिका सन्देहास्पद पायी गयी है। श्री त्रिपाठी द्वारा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता में निहित प्रावधानों का पालन किए बिना तथा बिना स्थल निरीक्षण किए मात्र पटवारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय भूमि से निजी खातेदार को नवीन माँग उपलब्ध कराया गया। भूमि शासकीय होने से भूमि में शासन का हित निहित था तथा शासन हित रक्षण करने का दायित्व सम्बन्धित तहसीलदार का था।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को ताकीद दी है कि राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।