Big Action of Indore Collector : स्कूल शिक्षा विभाग के गबन मामले में 5 कर्मचारी निलंबित

158
Project Officer Suspended

Big Action of Indore Collector : स्कूल शिक्षा विभाग के गबन मामले में 5 कर्मचारी निलंबित

इंदौर:  स्कूल शिक्षा विभाग में सामने आए गबन के गंभीर मामले में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शिक्षा विभाग के पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित किए गए कर्मचारियों में अकाउंटेंट दिनेश पवार, मेघना चार्ल्स, भृत्य सिद्धार्थ जोशी, राहुल अहिरे एवं अतुल त्रिवेदी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं और शासकीय राशि के दुरुपयोग के तथ्य सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।