Indore Collector’s Instructions: शासकीय सेवकों के पेंशन और अन्य वित्तीय भुगतानों के प्रकरण नहीं रहे लंबित

336

Indore Collector’s Instructions: शासकीय सेवकों के पेंशन और अन्य वित्तीय भुगतानों के प्रकरण नहीं रहे लंबित

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि जिले में सभी शासकीय सेवकों के पेंशन सहित अन्य वित्तीय भुगतानों के प्रकरण त्वरित निराकृत किये जायें। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता नहीं बरती जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पेंशन और वित्तीय भुगतान के प्रकरण किसी भी हाल में लंबित नहीं रहें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये है कि राजस्व महाअभियान के लक्ष्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जायें।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण एवं अंतर-विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रोशन राय, श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा जन सेवा से संबंधित लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों से संबंधित प्रत्येक प्रकरण का समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज आवेदनों के निराकरण के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में चल रहे राजस्व प्रकरणों के निराकरण के महाअभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हर हाल में तय समय-सीमा में की जाए। सभी लंबित राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निराकरण हो ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

WhatsApp Image 2025 07 21 at 17.50.02 1

बैठक में शासकीय सेवकों से संबंधित लंबित पेंशन एवं अन्य वित्तीय भुगतानों की भी समीक्षा की गई। श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शासकीय कर्मचारी पेंशन अथवा भुगतान के लिए प्रतीक्षा में नहीं रहे। समयबद्ध भुगतान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय परिसरों का दिव्यांगजन अनुकूलता के संदर्भ में आकलन करें। प्रत्येक कार्यालय में रैम्प, व्हीलचेयर, दिव्यांग शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को बिना बाधा के सभी सेवाएं प्राप्त हों, यह शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन तीन पंचायतों में कार्य शेष हैं, उन्हें अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे विभागीय समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि शासन की योजनाएं और सेवाएं समय पर, पारदर्शी और प्रभावी रूप में नागरिकों तक पहुंचे।