Indore Collector’s Strict Action: 9 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों पर 44 मामलों में पेनाल्टी लगाई, जानिए वजह 

986

Indore Collector’s Strict Action: 9 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों पर 44 मामलों में पेनाल्टी लगाई, जानिए वजह 

 

इंदौर: इंदौर में राजस्व कार्यों में लापरवाही करने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। लोक सेवा गारंटी के तहत समय पर कार्य नहीं करने पर 44 मामलों में पेनाल्टी लगाई गई है।

इंदौर में राजस्व कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। राजस्व कामों में लेटलतीफी करने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के खिलाफ इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अर्थदंड लगाया है। लोक सेवा गारंटी के तहत आए आवेदनों में देरी करने के चलते कलेक्टर ने हर काम में देरी पर 250-250 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। टोटल 44 मामलों में पेनाल्टी लगाई गई हैं, यानी कुल ।। हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार RCMS 

में दर्ज राजस्व प्रकरणों के समय सीमा में निराकृत नहीं होने पर जिन तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें तहसीलदार कनाड़िया, खुड़ेल, बिचौली हप्सी, हातोद, अपर तहसीलदार जूनी इंदौर, नायब तहसीलदार खुड़ेल, देपालपुर, हातोद और गौतमपुरा शामिल है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले में नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण समय सीमा में सहजता के साथ निराकृत किए जाएं। प्रकरणों के निराकरण में जीरो टॉलरेंस रखी जाए। किसी भी आवेदक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अमले पर नियंत्रण रखें और उनके कार्यों की सतत मॉनिटरिंग भी हो।