
इंदौर दूषित जल कांड: मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कार्रवाई – दो IAS अधिकारियों पर गिरी गाज – निगम आयुक्त दिलीप यादव हटाए गए,अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सस्पेंड,PHE के SE भी सस्पेंड
भोपाल: इंदौर के भागीरथपुरा दूषित जल कांड को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अब सख्त एक्शन ली है। मुख्यमंत्री की क्रिया से दो आईएएस अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मुख्यमंत्री ने एक और जहां अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को सस्पेंड कर दिया है वहीं नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटा दिया हैं। इसी के साथ निगम के PHE विभाग के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस दर्दनाक हादसे के कारण हुई घटना में राज्य सरकार किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
बता दे की इंदौर के इस घटना में अभी तक 15 लोगों के मरने की खबर आ रही है।





