
Indore crowned India’s clean air champion: इंदौर ने रचा इतिहास: स्वछता के बाद स्वच्छ वायु में भी बना देश का शीर्ष शहर
इंदौर: देश का सबसे स्वछ शहर इंदौर ने एक बार फिर अपनी अनुकरणीय पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार शीर्ष पर रहने के बाद अब राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (नेशनल क्लीन एयर सर्वे) में इंदौर ने पूरे 200 में से 200 अंक हासिल कर देश का नंबर 1 स्वच्छ वायु वाला शहर बनाने का गौरव हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को दिल्ली के पर्यावरण भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वर्णिम अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह उपलब्धि इंदौर की सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण में 100 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें इंदौर ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, हरित पहलों और जन जागरूकता अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शहर ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, औद्योगिक उत्सर्जन नियंत्रण, वृहद वृक्षारोपण और कचरा प्रबंधन जैसे अभिनव उपायों से यह मुकाम हासिल किया। यह उपलब्धि इंदौर को न केवल स्वच्छ, बल्कि स्वास्थ्यप्रद वातावरण वाला शहर के रूप में स्थापित करती है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद कहा, “इंदौर न केवल स्वच्छता में, बल्कि स्वच्छ वायु में भी देश का अग्रणी शहर बनकर गर्व का प्रतीक बना है। यह हमारी टीम, प्रशासन और हर नागरिक के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हमारा लक्ष्य इंदौर को सतत और स्वास्थ्यवर्धक शहर बनाए रखना है।” उन्होंने बताया कि ‘हरित इंदौर’ अभियान और वृक्षारोपण ड्राइव ने इस सफलता की नींव रखी है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने समारोह में इंदौर की प्रशंसा करते हुए कहा, “इंदौर ने वायु प्रदूषण से लड़ने का एक मॉडल पेश किया है, जो पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। अन्य शहरों को भी इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।” उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में इंदौर ने सभी पैमानों पर शत-प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया मानक स्थापित किया है।
इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, शहर ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को नियंत्रित रखने के लिए डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा जैसे सख्त कदम उठाए हैं। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित समारोह में विभिन्न राज्यों के अधिकारियों, पर्यावरण विशेषज्ञों और नेताओं की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इंदौर की यह उपलब्धि पर्यटन और निवेश को आकर्षित करने में भी सहायक होगी, हालांकि बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिक गतिविधियों से निपटने की चुनौतियां बनी हुई हैं। प्रशासन ने भविष्य के लिए और मजबूत रणनीतियां तैयार की हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस पर गर्व जताया, जिसमें एक निवासी ने कहा, “इंदौर अब क्लीन एयर सिटी भी बन गया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
#IndoreNumber1 #SwachhVayu #CleanAir #IndorePride #FSSAI #PushyamitraBhargav #BhupendraYadav #SwachhBharat





