Indore DM’s Big Action: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल का अवैध व्यापार करने वाले अनवर को भेजा जेल

208
सिंहस्थ-2004

Indore DM’s Big Action: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल का अवैध व्यापार करने वाले अनवर को भेजा जेल

इंदौर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले अनवर पिता इशाक मोहम्मद, उम्र 58 साल को चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के अधीन निरूद्ध करते हुये केन्द्रीय जेल इंदौर में रखने के आदेश जारी किये हैं।

बताया गया कि अनवर पिता इशाक मोहम्मद के विरूद्ध सर्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के गोदाम में अवैध भण्डारण और क्रय विक्रय के आरोप हैं। इसके विरूद्ध पिछले अक्टूबर माह में कार्रवाई की गयी थी। इसके विरूद्ध पूर्व में भी शासकीय चावल की हेराफेरी करने सहित अन्य प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीबद्ध है।