Indore: प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाने वाले प्रायवेट अस्पतालों के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

अस्पतालों के निरीक्षण के लिये अधिकारियों को किया गया तैनात

555

इंदौर: कोरोना टीके के दूसरे डोज के पश्चात तीसरे डोज की अवधि पूर्ण होने के बाद भी प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाने वाले प्रायवेट अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों/डॉक्टरों/नर्सों आदि को वेतन नहीं दिया जायेगा। डोज नहीं लगवाने पर भी वेतन देने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अस्पतालों के निरीक्षण के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अस्पतालवार अधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज इन अधिकारियों की बैठक भी ली।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरूण गुप्ता आदि भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अस्पतालवार प्रिकॉशन डोज लगवाने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी अस्पतालों का निरीक्षण करें। वे यह देखें कि ड्यू डेट होने के पश्चात सभी को प्रिकॉशन डोज लग गये हैं। जिनको प्रिकॉशन डोज नहीं लगे हैं, ऐसे सभी कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं हो। प्रिकॉशन डोज हर हाल में ड्यू डेट के पश्चात लगना सुनिश्चित किया जाये। इसकी जवाबदारी संबंधित संस्थान की है। इस कार्य में लापरवाही करने वाले अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक 18 हजार 831 कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं। अभी भी 10 हजार 455 कर्मचारियों को टीके लगना शेष है। उन्होंने यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये हैं।