Indore Factory Mishap: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत, CM डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की 

245

Indore Factory Mishap: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत, CM डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की 

 

इंदौर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के केट क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

शनिवार शाम को केट क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना में दो महिलाओं की जलने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया।

आग बुझने के बाद सर्चिंग के दौरान फैक्ट्री के अंदर से दो महिलाओं के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान द्वारकापुरी निवासी ज्योति पति मनोज और राउं क्षेत्र निवासी रामकली बाई पति हरिराम के रूप में हुई है।

स्थिति वर्तमान में पूरी तरह सामान्य है। जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें स्थल पर तैनात हैं और घटनास्थल की सतत निगरानी कर रही हैं।