Indore Fire Accident Big News: सनसनीखेज खुलासा : आग से 7 लोगों के मारे जाने की घटना सिरफ़िरे आशिक की करतूत 

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस में इस साजिश का खुलासा किया 

2404
Indore Fire AccidentLover Set Fire : आग से 7 लोगों के मारे जाने की घटना सिरफ़िरे आशिक की करतूत 

 

Indore Fire Accident Big News: सनसनीखेज खुलासा : आग से 7 लोगों के मारे जाने की घटना सिरफ़िरे आशिक की करतूत 

Indore: कल देर रात दो मंजिला मकान में आग लगने और सात लोगों के मारे जाने की हृदय विदारक घटना कोई हादसा नहीं थी। ये एक तरफ़ा प्यार का नतीजा था जिसने  घटना को अंजाम दिया। इस अग्निकांड का आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित निकला। इस युवक ने एक लड़की से एक तरफा प्यार में ये घटना की। लड़की तो अपने घर झांसी चली गई, पर सात जिंदगी हमेशा के लिए खामोश हो गई। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि संजय उर्फ़ शुभम जिस युवती से एक तरफ़ा प्यार करता था, उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, उसने शादी से मना कर दिया था। इसके बाद से युवक लगातार युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। कुछ दिनों पहले ही उसका विवाद भी हुआ था।

10 हजार रूपए को लेकर भी युवक-युवती के बीच विवाद था। युवती से बदला लेने के लिए मकान की पार्किंग में खड़ी युवती की स्कूटी को उसने आग लगा दी, जिससे पूरे मकान में आग लग गई। पेट्रोल भी उसने उसी मकान में खड़ी बाइक से निकाला और युवती के गाड़ी में आग लगा दी।

आरोपी युवक मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब इस घटना खुलासा हुआ। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि युवक पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

बताते हैं कि युवक ने युवती की स्कूटी में आग लगाई  इससे वहां खड़ी दूसरी गाड़ियों में भी आग लग गई। यह पूरा घटनाक्रम बिल्डिंग के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अग्निकांड की वारदात को अंजाम देने वाला सिरफिरा आशिक पहले इसी बिल्डिंग में रहता था। वह जिस युवती से शादी करना चाहता था, उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी बात से नाराज सिरफिरे आशिक ने युवती से विवाद किया।

Also Read:Fire Accident : जहां आग लगी, वो कॉलोनी अवैध, निर्माण की जांच होगी

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा प्रारंभिक जांच के बाद शॉर्ट सर्किट को अग्निकांड की मुख्य वजह माना जा रहा था। लेकिन, बिल्डिंग के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज जब पुलिस ने खंगाले तो मामला कुछ और ही निकला। इसमें देर रात एक युवक सफेद शर्ट पहने बिल्डिंग के आसपास दिखा, जिसने वहां मौजूद एक गाड़ी में आग लगाई। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में यह लड़का जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।