Indore : 31 मई पर अहिल्याबाई की जयंती का दिन ‘इंदौर गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। गौरव दिवस के तहत 25 मई से शहर सप्ताह भर के आयोजन हो रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को नेहरू स्टेडियम से इंदौर गौरव रन मैराथन का आयोजन किया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर आरएस. मंडलोई, अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में इंदौर के धावक व खिलाड़ी उपस्थित थे। इस दौरान जुम्बा डांस भी आयोजित किया गया।
इंदौर गौरव मैराथन 5 और 10 किलोमीटर दो कैटेगरी में आयोजित की गई।
5 किलोमीटर की रन में भाग लेने वाले धावक नेहरू स्टेडियम से पलासिया तक जाकर वापस आए, जबकि 10 किलोमीटर में हिस्सा लेने वाले रनर्स नेहरू स्टेडियम से राजवाड़ा तक जाकर वापस स्टेडियम आए।
विजेता रनर्स को कार्यक्रम समाप्ति के बाद कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अंत में सभी धावकों को हेल्दी नाश्ता दिया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि 31 मई को शहरवासी और शहर के जनप्रतिनिधियों ने इंदौर गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
इस क्रम में 25 मई से सात दिवसीय आयोजन किए गए जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग, जल संरक्षण को देखते हुए एक्टिविटी की जा रही है।
इसके अलावा भी अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है जिसमें खेलकूद गतिविधियों को शामिल किया गया। संबंधित जनप्रतिनिधियों को संयोजक बनाया गया था इसे लेकर रविवार को ‘गौरव रन’ का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रदूषण व रासायनिक खेती के माध्यम से शहर की हवा प्रदूषित हो रही है आयोजन कहीं न कहीं स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।