Indore Gets Gold in Taekwondo : ‘ताईक्‍वांडो’ में इंदौर की मोनिका देवड़ा को ‘गोल्ड’ मिला 

इस स्पर्धा में विभिन्न समूहों में 8 बालिकाओं ने गोल्ड जीता

1044

Indore Gets Gold in Taekwondo : ‘ताईक्‍वांडो’ में इंदौर की मोनिका देवड़ा को ‘गोल्ड’ मिला 

Indore : देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय (DAVV) में ताईक्‍वांडो की महिला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कई कॉलेज की 80 छात्राओं ने भाग लिया। ये सभी प्रतियोगिता वजन के अनुसार खेली गई। इसमें आठ बालिकाओं ने जीता गौल्ड मेडल जीता। 49 किलो वजन समूह में इंदौर की मोनिका देवड़ा प्रथम रही।

देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय (DAVV) द्वारा आवंटित संभाग स्‍तरीय ताइक्वांडो महिला प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के खंडवा, पंधाना, झाबुआ, धार, महू, इंदौर के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति में खेली गई। इसमें महिला प्रतिभागियों द्वारा उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Image 2022 02 28 at 6.26.39 AM 1

प्रतियोगिता के समूह में प्रांजली बैरागी होल्‍कर साइंस कॉलेज, 49 किलो वजन समूह में मोनिका देवड़ा, यूटीडी प्रथम रहीं। अश्‍मी श्रीवास्‍तव यूटीडी, पूर्वी आर्य, यूटीडी ,की यशस्‍वी यादव यूटीडी, कृति सोनी, शासकीय होल्‍कर साइंस कॉलेज, भारती सैन, विद्यासागर कॉलेज, वाणी शर्मा आदि श्री वैष्‍णव प्रबंध संस्‍थान के खिलाडि़यों ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर देवी अहिल्‍या विश्‍व विद्यालय की टीम में अपना स्‍थान बनाया।

विजेता खिलाड़ी आगामी 14 से 17 मार्च 2022 को कुरुक्षेत्र विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया विश्‍व विद्यालय ताईक्‍वांडो महिला प्रतियोगिता में देवी अहिल्‍या विश्‍व विद्यालय का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। प्रतियोगिता के पुरस्‍कार वितरण समारोह में संस्‍थान के निदेशक डॉ जॉर्ज थॉमस एवं विभाग अध्‍यक्ष कम्‍प्‍यूटर साइंस डॉ क्षमा पैठणकर एवं विभागाध्‍यक्ष मैनेजमेंट डॉ अभिजीत चटर्जी उपस्थित थे।