Indore Girls Fight : इंदौर में मॉल के बाहर नशे में लड़कियों में जमकर मारपीट, FIR दर्ज हुई!

पूरा विवाद पब में नाचने के दौरान धक्का लगने से शुरू हुआ, फिर बाहर आकर झगड़ा बढ़ा!

1077

Indore Girls Fight : इंदौर में मॉल के बाहर नशे में लड़कियों में जमकर मारपीट, FIR दर्ज हुई!

Indore : शहर में एक बार फिर लोगों को नशे की हालत में लड़कियों की फाइटिंग देखने को मिली। दोनों तरफ से खूब हंगामा हुआ। एक-दूसरे को गंदी गालियां देते हुए मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हुआ। बताया गया कि ये पूरा विवाद पब में नाचने के दौरान धक्का लगने से शुरू हुआ था। बाद में सड़क पर मारपीट हुई। मामूली बात से शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि पब से लड़ते हुए लड़के-लड़कियां सड़क तक आ गए। बाद में विजयनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई।

घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे की है। विजयनगर थाना क्षेत्र मल्हार मेगा मॉल के बाहर लाइट हाउस पब में रोज की तरह लड़के-लड़कियां पार्टी कर रहे थे। पब में नाचने के दौरान धक्का लगने से दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। पब से लड़ते हुए सभी बाहर आ गए और सड़क पर एक दूसरे को गिराकर पीटने लगे।

IMG 20250521 WA0017

शराब के नशे में चूर लड़कियां एक-दूसरे को गिराकर पीटने लग गईं। एक-दूसरे के बाल खींचकर गिराती और लात-घूंसे बरसाती नजर आईं। इसके साथ ही जमकर एक-दूसरे को गंदी गालियां दी गई। सड़क पर हो रहे हाईवॉल्टेज ड्रामा को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो वहीं कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मौके पर बीट जवान के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ।

विजयनगर थाना टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि एक लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। 20 साल की नेहा अजनार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी दोस्त के साथ मल्हार मेगा मॉल के क्लब में गई थी। क्लब से बाहर निकलते समय एक लड़के ने पीछे से कमेंट किया। जब वे लोग बाहर निकले तो उन लड़के-लड़कियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।