Indore Global Investors Summit : इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को आगे बढ़ाया

792

भोपाल: राज्य शासन ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह समिट आगामी 25 और 26 फरवरी को होना थी लेकिन इंदौर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस तिथि को यह आयोजित नहीं होगी। इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। आगामी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।