
Indore Horrific Accident: उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की आग में मौत, पत्नी और बेटियां गंभीर
घर के किचन से उठी लपटों ने पूरे पेंट हाउस को घेरा, दम घुटने से गई जान
Indore: शहर के लसुड़िया क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में प्रसिद्ध उद्योगपति और सोम्या व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Somya Mahindra) के मालिक प्रवेश अग्रवाल की आग में झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल और दोनों बेटियां- सौम्या (14 वर्ष) व मायरा (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं।
किचन से उठी आग ने लिया विकराल रूप
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे उनके घर के किचन में आग लगी, जो देखते-देखते पूरे पैंटहाउस में फैल गई। धुएं के कारण सभी परिवारजन अंदर फंस गए और बेहोश हो गए।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी और बेटियों की हालत नाजुक
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रेखा अग्रवाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि दोनों बेटियाँ भी झुलसने और धुएं से बेहोश होने के बाद इलाजरत हैं। परिवार को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।
उद्योग और राजनीति दोनों से जुड़े थे प्रवेश अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल इंदौर के प्रमुख कारोबारी थे, जिनके “सौम्या मोटर्स” नाम से प्रदेश के कई जिलों में दो और चार पहिया वाहनों के शोरूम हैं।

वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे और “नर्मदा युवा सेना” नामक संगठन के संस्थापक थे। सूत्रों के मुताबिक उनका प्रदेश के कई नेताओं से घनिष्ठ संबंध रहे हैं।
गार्ड मौके पर मौजूद पर मदद नहीं मिली
हादसे के समय बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, मगर तेज़ धुएं और लपटों के चलते समय रहते कोई मदद नहीं पहुंच सकी। आग लगने के कारणों की जांच दमकल विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक आशंका के अनुसार, किचन में गैस लीकेज या शॉर्ट सर्किट आग का कारण हो सकता है।
व्यापार जगत में शोक की लहर
प्रवेश अग्रवाल के निधन से शहर के व्यापारिक और सामाजिक जगत में गहरा शोक है। उद्योगपति संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए परिवार की शीघ्र स्वस्थता की कामना की है।
इंदौर की यह भीषण घटना बताती है कि आधुनिक भवनों में सुरक्षा उपकरणों और स्मोक अलार्म की अनिवार्यता कितनी जरूरी है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और परिवार के इलाज के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।





