Indore is Getting Decorated : NRI सम्मेलन के लिए शहर का चप्पा-चप्पा संवारा जा रहा!

निगम कमिश्नर ने चल रही तैयारियों का जायजा लिया!

668

Indore is Getting Decorated : NRI सम्मेलन के लिए शहर का चप्पा-चप्पा संवारा जा रहा!

Indore : निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने प्रवासी भारतीय (NRI) सम्मेलन के तहत विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे विकास कार्यो, सौन्दर्यीकरण कार्यो के साथ सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री अशोक राठौर, दिलीपसिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

कमिश्नर ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत खजराना रोड, खजराना मंदिर के आस-पास, एबी रोड, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस-पास, बापट चौराहा, एअरपोर्ट क्षेत्र व अन्य क्षेत्रो में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य तथा सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने समारोह स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट तक पहुंच मार्ग, बापट चौराहा व एबी रोड के डिवाईडर, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ पर पेव्हर ब्लॉक लगाने व सडक किनारे किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण करते हुए, समस्त कार्यो को फायनल टच देते हुए, आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

IMG 20230104 WA0014

प्रतिभा पाल ने खजराना गणेश मंदिर व आस-पास के क्षेत्रो में किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। प्रवासी भारतीयों के खजराना गणेश मंदिर में आने पर उन्हें दर्शन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके निर्देश दिए गए। पार्किंग व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा प्रवासी भारतीयो के साथ ही नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाऐं करने के संबंधितो को निर्देश दिए।

साथ ही खजराना चौराहे तथा खजराना मंदिर पहुंच मार्ग, आस-पास के क्षेत्रो में सडक किनारे फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाने, डिवाईडर व ग्रीन बेल्ट पर आवश्यक सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।