Indore Khajrana Ganpati Temple News: खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास के निर्माण के लिए भक्त ने दिया 10 करोड़ दान का प्रस्ताव

911
Khajrana Sanctum Darshan Closed : खजराना गणेश के गर्भगृह दर्शन फिर बंद

Indore: पिछले दिनों खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा परिसर में भक्त निवास प्रवचन हाल और अन्य विकास कार्य भक्तों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत बड़ी संख्या में भक्तों ने इसमें सहभागिता करने के प्रस्ताव प्रबंध समिति को दिए हैं। कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह और मन्दिर प्रशासक निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल की पहल पर अकेले एक भक्त ने ही भक्त निवास और प्रवचन हाल बनाने के लिए अपनी मां की स्मृति में ₹10 करोड़ की राशि दान देने का लिखित प्रस्ताव मंदिर प्रबंध समिति को दिया है। प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एक और भक्त ने भी इन विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि और भी कई भक्त भी इन विकास कार्यों के लिए सहयोग देने को तैयार हैं।