Indore Leaders Leave For Bhopal : BJP के महापौर उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए नेता भोपाल तलब

1299

Indore Leaders Leave For Bhopal : BJP के महापौर उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए नेता भोपाल तलब

Indore : भाजपा का महापौर उम्मीदवार कौन होगा, यह सवाल अभी बना हुआ है। पार्टी अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं कर पाई। महापौर उम्मीदवार का मामला भोपाल से दिल्ली तक पहुंच गया। भोपाल में बड़ी बैठक होना है, इसके लिए इंदौर के सभी बड़े नेताओं को तत्काल भोपाल तलब किया गया।

पार्टी कार्यालय से सभी नेता साथ में भोपाल गए हैं। जीते हारे सभी विधायक, सांसद, नगर व ग्रामीण अध्यक्ष भी भोपाल के लिए रवाना हुए। भाजपा के इंदौर के महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर उलझन बनी है। मुख्यमंत्री सभी दावेदारों के नाम लेकर दिल्ली तक गए, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। अब इंदौर महापौर उम्मीदवार को लेकर सभी की सलाह लेने के लिए इंदौर के सारे बड़े नेताओं को तत्काल भोपाल बुलाया गया है।

प्रदेश संगठन द्वारा प्रस्तावित किए गए डॉ निशांत खरे और पुष्य मित्र भार्गव के नामों पर स्थानीय संगठन के पदाधिकारी एवं विधायक एकमत नहीं है। पार्टी संगठन के निर्देश के बाद पार्टी कार्यालय से सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा साथ पार्टी कार्यालय से भोपाल के लिए रवाना हुए।

इस दौरान इन नेताओं से मीडिया से कोई बात नहीं की। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में अहम बैठक होगी। इसमें ही उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय होगा।