Mayor Met Sumitra Mahajan:पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ से मिलने इंदौर महापौर पहुंचे, ताई ने कहा कि महापौर बहुत अच्छा काम कर रहे!

वायरल चिट्ठी के बारे में ताई ने कहा कि मैंने बहुत सहजभाव से चिट्ठी लिखी थी!

1026

Mayor Met Sumitra Mahajan: पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ से मिलने इंदौर महापौर पहुंचे, ताई ने कहा कि महापौर बहुत अच्छा काम कर रहे!

Indore : पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन (ताई) का पत्र वायरल होने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंगलवार दोपहर उनसे मिलने घर पहुंचे। उन्होंने ताई का आशीर्वाद लिया और उनके कुशलक्षेम पूछे। ताई ने जो महापौर को चिट्ठी लिखी उसका जिक्र भी किया, बोलीं आपने कहा था कि ताई मैं आपके घर आऊंगा, आपके साथ बैठूंगा, चर्चा करूंगा। इसके बाद आप भी बाहर चले गए, मैं भी बीमार रही। बातचीत हो नहीं सकी। मैंने बहुत सहजभाव से चिट्ठी लिखी थी।

उन्होंने महापौर की तारीफ करते हुए कहा इंदौर के महापौर बहुत अच्छे व्यक्ति है, बहुत अच्छे कार्य कर रहे है। लगातार शहर हित के कार्य कर रहे है। महापौर जो कार्य कर रहे है उसको लेकर मैं उनको सुझाव भी देती हूं, जिसे वे सहजभाव से स्वीकार भी करते है। महाजन ने उऩसे ‘भारत वन’ और शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। ताई ने यह भी कहा कि इंदौर को बहुत समझदार और अच्छा महापौर मिला है। रही बात व्यस्तता की तो मैं बहुत अच्छे से समझती हूं, जब मैं लोकसभा स्पीकर थी तब मैं भी बहुत व्यस्त रहती थी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ताईजी हमारी बहुत वरिष्ठ नेता है, हम आपके मार्गदर्शऩ में ही हम लगातार कार्य कर रहे है। हर दो महीने में मैं मिलता भी हूं, जो भी कार्य करते है, उनकी जानकारी देता हूं। सुझाव भी लेता हूं। उन्होंने कहा ताईजी आप हमारे परिवार की वरिष्ठ सदस्य है, आपके सुझाव पर ही हम कार्य करते है। मेट्रो को लेकर आपने जो भी सुझाव दिए, हमने उसी अनुसार कार्य किया है।