Indore Media Conclave 2nd Day: सफल होता वैकल्पिक मीडिया विषय पर परिचर्चा

359

Indore Media Conclave 2nd Day: सफल होता वैकल्पिक मीडिया विषय पर परिचर्चा

 

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन आज सफल होता वैकल्पिक मीडिया विषय पर परिचर्चा होगी।

इसमें श्री संजय शर्मा (4पीएम लखनऊ), श्री आनंद पाण्डे (द सूत्र), श्री भुवनेश सेंगर (द लपेटा), श्री सुरेश तिवारी (मीडियावाला), श्री चन्द्रभान सिंह (सीबी लाइव) भाग लेंगे। दोपहर 1.30 बजे फोटो जर्नलिज्म पर महत्वपूर्ण वर्कशाप होगी। एसोसिएटेड प्रेस-एपी के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट श्री राजेश कुमार सिंह इस वर्कशाप में मार्गदर्शन करेंगे। वर्कशाप का समापन फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण के साथ होगा। शाम 4.30 बजे नावाचार शहर इंदौर की कहानी महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की जुबानी कार्यक्रम रहेगा। शाम 7 बजे खेल पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब की खेल प्रतिस्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण होगा। विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक श्री रमेश मैंदोला और मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री ओम सोनी रहेंगे।

9 अप्रैल प्रेस क्लब के स्थापना दिवस की सुबह 8 बजे पलासिया चौराहा स्थित स्व. राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। शाम को 5.30 बजे से मैगसेसे अवार्ड से अलंकृत लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार श्री पी. साईनाथ ”भारतीय मीडिया से कैसे गायब हुए गांव, गरीब और किसान” विषय पर राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान देंगे। इस मौके पर पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण और वरिष्ठ पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्ट का सम्मान समारोह होगा।

तीन दिन के इस मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान श्री अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा, श्री जीवन साहू की स्मृति कैरम स्पर्धा, इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता, श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार, चौरडिय़ा फाउंडेशन द्वारा उच्च शिक्षा व विश्वविद्यालय से जुड़ी सार्थक, विद्यार्थी वर्ग के हित में असर करती या उच्च शिक्षा की खोज परक खबर पर पुरस्कार, उद्योग -व्यापार क्षेत्र से जुड़ी सार्थक एवं खोजपरक खबर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।