Indore Metro : सितम्बर में मेट्रो के ट्रायल रन के कामकाज का निरीक्षण!

करीब 6 किलोमीटर हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया!

887

Indore Metro : सितम्बर में मेट्रो के ट्रायल रन के कामकाज का निरीक्षण!

Indore : मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह शुक्रवार को इंदौर पहुँचे। यहां उन्होंने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले गाँधी नगर के डिपो पहुँचे और यहाँ बन रहे स्टेशन और डिपो का भ्रमण करने के बाद संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। एमडी ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारा काम पूरी गुणवत्ता के साथ दिन-रात चलाया जाए, ताकि सितम्बर के माह में ट्रायल रन किया जा सके।

निरीक्षण के बाद मनीष सिंह ने बताया कि मेट्रो के ट्रायल रन के लिए लगातार काम चल रहा है। कार्य तय समय पर पूरा करने की कोशिश है। बड़ोदरा से जल्दी ही कोच इंदौर पहुंच जाएंगे। इंदौर और भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में करवाने की तैयारी है। करीब 6 किलोमीटर हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है।

WhatsApp Image 2023 08 18 at 19.00.42

स्टेशन के जिन तीन स्टेशनों से होकर मेट्रो को गुजरना है, उसका अभी 60% काम पूरा हो गया है। मेट्रो की बोगियां पटरियों तक ले जाने में एक हफ्ता लगेगा। सिंह ने निर्दश दिये 24 घंटे शिफ्ट चलाकर काम पूरा करवाएं। करीब 2 हजार कर्मचारियों को अभी तीन शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है। शुरू में इंदौर में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी।

मनीष सिंह ने बताया कि ट्रायल रन के लिए कोच शीघ्र इंदौर पहुंचेंगे। ट्रायल रन गांधी नगर से रेडिसन तक होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिए जो कार्य है, वह ठीक ढंग से चल रहे है। उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिए एक ही लाइन की आवश्यकता है। प्लेटफार्म का काम भी चल रहा है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मनीष सिंह-