Indore Metro : रोबोट चौराहे से सुपर कॉरिडोर तक मेट्रो की पटरी बिछेगी!

5 किमी का प्रायोरिटी कॉरीडोर तय, सितंबर में ट्रायल रन  

808

Indore Metro : रोबोट चौराहे से सुपर कॉरिडोर तक मेट्रो की पटरी बिछेगी!

   Indore : मेट्रो रेल का एलिवेटेड ट्रैक रोबोट चौराहे से सुपर कॉरिडोर तक दो हिस्सों में बनाया जा रहा है। रोबोट चौराहे से एमआर-9 तक मेट्रो का हिस्सा दिलीप बिल्डकॉन और एमआर-10 से गांधीनगर तक का हिस्सा रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। नए साल से रोबोट चौराहे से सुपर कॉरिडोर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पटरियां बिछने लगेंगी।

इसी तरह 31.5 किलोमीटर की मेट्रो रिंग में से 17.5 किलोमीटर के हिस्से में निर्माण कार्य लगातार जारी है। इसमें से 5 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरीडोर निश्चित किया गया है। जिस पर सितंबर 2023 में ट्रायल रन किया जाना है। यह 5 किलोमीटर का गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर रेलवे ब्रिज का है। नए साल में कोलकाता की कंपनी यहाँ का काम शुरू कर देगी।
मेट्रो रेल समन्वयक अनिल जोशी ने बताया कि गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर के हिस्से में ट्रायल रन आगामी 9 माह में करने की तैयारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। क्षेत्र में रेल विकास निगम लिमिटेड पिलर स्टेशन और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कर रहा है। क्षेत्र में निर्माण नीव खुदाई का काम लगभग 80% तक पूरा हो चुका है। 1 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो ट्रैक का निर्माण हो गया है।

15 जनवरी के बाद यहां पटरिया बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कोलकाता की कंपनी टेक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को यहां पटरिया बिछाने का ठेका दिया गया है। 17.5 किलोमीटर के हिस्से में पटरिया बिछाने की लागत 252 करोड रुपए आएगी। मेट्रो रेल कंपनी द्वारा फिलहाल 5 किलोमीटर के हिस्से को प्राथमिकता देकर तेजी से काम किया जा रहा है। यह काम मेट्रो रेल एमडी मनीष सिंह के निर्देश अनुसार किया जा रहा है।