Indore Metro Passes Ride Quality : राइड क्वालिटी में इंदौर मेट्रो पास, इमरजेंसी ब्रेक और लोड टेस्ट सही!

सुरक्षा प्रमाणन और तकनीकी मंजूरी के बाद अगले महीने मेट्रो ट्रैक पर उतरेगी! 

616

Indore Metro Passes Ride Quality : राइड क्वालिटी में इंदौर मेट्रो पास, इमरजेंसी ब्रेक और लोड टेस्ट सही!

Indore : आरडीएसओ की टीम ने 10 दिन में मेट्रो को ट्रैक पर 20 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया। इस बीच इमरजेंसी ब्रेक और लोड टेस्ट किया गया। इसके तीन कोच में 970 पैसेंजर सफर कर सकते हैं। इस आधार पर मेट्रो में रेत की बोरियां रखकर लोड टेस्ट किया गया। इसके अलावा मेट्रो रेल के सॉफ्टवेयर सहित सभी तरह की जांच की गई। अच्छी बात यह रही कि मेट्रो के सभी कोच हर मापदंड पर खरे उतरे यानी इन्हें यात्रियों के लिए चलाया जा सकता है।

अब इंदौर मेट्रो के सभी टेस्ट का मूल्यांकन रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस डाटा के आधार पर इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए सुरक्षा प्रमाणन और तकनीकी मंजूरी के साथ 8-10 दिन में ट्रेन सेफ्टी रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यह रिपोर्ट कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) को सबमिट की जाएगी। सीएमआरएस की अनुमति के बाद मेट्रो ट्रैक पर चलने के लिए तैयार हो जाएगी।

इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि

मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कि ऑसिलेशन और ईबीडी परीक्षणों का सफल होना इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मैं इस उपलब्धि पर मेट्रो टीम, कॉन्ट्रेक्टर, कंसल्टेंट को बधाई देता हूं। यह सफलता इंदौर में विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान करने के हमारे विजन को पूरा करने की दिशा में बेहद खास कदम है।