Indore MP: फायर सेफ्टी के इंतजाम एवं ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने पर दो अस्पतालों के प्रशासनिक कमरे सील

मरीजों को परेशानी ना हो इसलिए केवल प्रशासनिक कमरे करें सील

803

*इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट*

इंदौर। मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर  रखते हुए शहर के समस्त हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के मापदंडों के अनुसार इंतजाम करने एवं इंतजाम करने के बाद नियमानुसार  फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट कराने के संबंध में अस्पतालों को निर्देशित किया गया है। साथ ही फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नगर  निगम में उपलब्ध कराने के भी निर्देश भी दिए गए है!

आयुक्त  प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त  संदीप सोनी द्वारा शहर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी के निर्धारित मापदंड अनुसार अस्पतालों में किए गए इंतजामों के निरीक्षण करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड एवं एसएनजी हॉस्पिटल नाथ मंदिर रोड में फायर सेफ्टी के मापदंड अनुसार इंतजामों का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान मयूर हॉस्पिटल एवं एसएनजी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए जाने तथा फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने  पर मरीजों व नागरिकों को परेशानी नहीं हो,  को दृष्टिगत रखते हुए दोनों हॉस्पिटल के सिर्फ  3 – 3 प्रशासनिक कमरों को सील करने की कार्रवाई की गई और हॉस्पिटल प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में फायर सेफ्टी से संबंधित समस्त इंतजाम किए जाना एवं  फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश देते हुए 3 दिन की समयावधि दी गई है अन्यथा  नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार शहर के अस्पतालों में फायर के इंतजाम एवं फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा!