Indore Municipal Corporation : रात में मलबा हटाने, साफ़-सफाई का काम

बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक मलबा हटाने का अभियान

619

Indore : नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Planning) के तहत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क चौड़ीकरण का काम करवा रहा है। लोगों ने सड़क चौड़ीकरण में बाधक मकान, दुकान के हिस्से स्वयं हटवा दिए। अब नगर निगम तत्परता दिखाते हुए ये सारा मलबा हटाने का दिन-रात करवा रहा है।

निगम आयुक्त (Commissioner) ने बताया कि निगम बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक मलबा हटाने का काम तेजी से कर रहा है। इसके पश्चात उक्त मार्ग पर सड़कों पर मिट्टी होने से नागरिकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त ने अपर आयुक्त संदीप सोनी को इस क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अपर आयुक्त ने रात 10 बजे से बड़ा गणपति, गोराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री का भ्रमण किया गया और इस मार्ग पर मलबा हटाने के साथ ही स्वीपिंग मशीन के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाने का निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2021 10 22 at 4.23.49 AM

अपर आयुक्त ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर नागरिकों एवं राहगीरों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों एवं राहगीरों को धूल मिट्टी से निजात दिलाने के लिए रात में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 10 जेसीबी, 25 डंपर से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। इसके साथ ही उक्त मार्ग पर 4 स्वीपिंग मशीन और 50 से अधिक सफाई मित्रों व आईडब्ल्यूएम की टीम के माध्यम से विशेष सफाई अभियान पूरी रात चलाया जा रहा है। स्वीपिंग मशीन के माध्यम से उक्त मार्ग के दोनों ओर एवं एवं मिट्टी को हटाने के साथ ही जेट प्रेशर मशीन से पानी का छिड़काव भी किया गया।