Indore MY Hospital: चूहों के काटने से बच्चे की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

558
Indore MY Hospital

Indore MY Hospital: चूहों के काटने से बच्चे की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

हड़कंप मचने के बाद नर्स निलंबित,HOD और अधीक्षक को नोटिस जारी

इंदौर: इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां ICU में चूहों के काटने से भर्ती एक मासूम की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात एक नर्स को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभाग के एचओडी और अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

MYH अस्पताल में नवजातों के शरीर कुतरे जाने पर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, बोलीं- बच्चों को पहला स्पर्श सुरक्षा का, लेकिन...' | Indore Newborn Rat Bite ...

प्राप्त जानकारी के अनुसार MY अस्पताल के आईसीयू में पिछले कई दिनों से चूहे घूम रहे थे लेकिन किसी ने इसके रोकथाम की तरफ ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते रविवार को एक नवजात को  चूहे ने काट लिया और उसके हाथ पर चोट आई और सोमवार को एक और घटना घटी। दोनों घटना के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पेस्ट कंट्रोल और सुरक्षा के लिए कदम उठाए।

Indore MY Hospital
Indore MY Hospital

बता दे कि अब से कोई 30 साल पहले भी इस तरह की घटना हुई थी तब तत्कालीन कलेक्टर सुधी रंजन मोहंती ने पूरे सात मंजिला अस्पताल को खाली करवा कर व्यवस्थित पेस्ट कंट्रोल करवाया था। लेकिन बताया गया है कि पिछले कई सालों से अस्पताल में कोई बड़ा पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ है और इसी कारण यहां चूहों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि मरीज के परिजन वार्ड में खाना-पानी ले आते हैं जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है। अब इस पर नियंत्रण करने की बात की जा रही है।

Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, लगभग 165 यात्री बाल बाल बचे !