Indore News: सड़क पर खड़ी यात्री बसों पर चला प्रशासन का डंडा, 5 बसें जप्त, आगे भी होगी सख्ती

496

Indore News: सड़क पर खड़ी यात्री बसों पर चला प्रशासन का डंडा, 5 बसें जप्त, आगे भी होगी सख्ती

इंदौर: जिला प्रशासन और आरटीओ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर अवैध रूप से खड़ी यात्री बसों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। यह कार्रवाई शहर के पटेल ब्रिज क्षेत्र में की गई, जहां पांच बसों को जब्त किया गया।

सड़क पर खड़ी इन बसों से यातायात बाधित हो रहा था और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है, शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर बसों को अनावश्यक खड़ा करना नियमों का उल्लंघन है और अब ऐसे मामलों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

प्रशासन की इस मुहिम से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।