Indore News: इंदौर का मास्टर प्लान जन भावनाओं के अनुरूप ही तैयार होगा – नगरीय विकास मंत्री सिंह

859

इंदौर: प्रदेश के आवास और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इंदौर के बुद्धिजीवियों और वरिष्ठों के साथ चर्चा के बाद ही मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इंदौर का मास्टर प्लान देश का सबसे बेहतर होगा। इंदौर में आने वाले 100 सालो की जरूरत को देखते हुए प्लान बनाया जाए इसके लिए इंदौर के लोगो की पहल अदभुत है ।

मंत्री ने कहा की अपने शहर के लिए नागरिकों ऐसी जीवटता देश में कही नही दिखती। प्रदेश के सभी शहरों के लिए इंदौर का मास्टर प्लान आदर्श और मार्गदर्शक होगा।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ इंदौर के प्रबुद्ध जनों ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से उनके निवास पर भेंट की और इंदौर के मास्टर प्लान के संबध में विचार रखे।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा की इंदौर, मुख्यमंत्री श्री चौहान के सपनो का शहर है और 5 बार से स्वच्छता में लगातार नंबर एक बना हुआ है। यह सब इंदौर के लोगो की जागरूकता का परिणाम है।
यहां का प्रत्येक निवासी इसके बेहतरी के बारे में सोचता है और मदद के लिए यहां के लोग हमेशा तैयार रहते है। यही बात इस शहर को देश में अलग पहचान देती हैं ।

इंदौर उत्थान अभियान समिति के अजित सिंह नारंग की के अध्यक्षता में इंदौर के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को बताया कि बीते दिनों शहर के मास्टर प्लान 2035 को लागू करने से पहले शहर के जानकारों की राय को प्राथमिकता देकर उसे और अधिक बेहतर बनाने के साथ ही विकास संबंधी अन्य मुद्दों को लेकर जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की  । इस विमर्श में जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शामिल होने के साथ ही आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही वे भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री सहित अन्य विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक कराएंगे ताकि विभागीय मंत्री और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमने सामने की चर्चा हो सके और भविष्य के इंदौर की चिंता करने वाले जन संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करने का रास्ता निकाला जा सके ।

बैठक में इंदौर उत्थान अभियान के संयोजक अजीत सिंह नारंग , हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा , पद्मश्री भालू माँढे , इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी , वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद मालू और पूर्व सभापति अजय सिंह नरूका, सेवा सुरभि के अध्यक्ष ओपी नरेड़ा , पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी , व्यास मंडल के अशोक कोठारी , महेश गुप्ता, प्रो उदय जैन , एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, इंदौर लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अमीर इंजीनियरवाला , सुनील माकोड़े , जसमीत नारंग, वीके गुप्ता , वीके जैन , महेश राजवैद्य , सुरेश हरियानी , मोहम्मद पीठावाला , मंजीत चावला, हेमंत मेहतानी, सुरेश शर्मा, गौरव चांवला ,यशवर्धन सिंह, विष्णु गोयल , अशोक जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर आदि शामिल हुए।

बैठक उपरांत माननीय मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा महानगर उत्थान अभियान परिवार को आत्मीयता पूर्वक भोजन कराने के बाद ही बिदाई दी गई।