
Indore News: बस में लावारिस मिली मासूम, पुलिस ने लिया संरक्षण में
इंदौर। मानवता को झकझोर देने वाला एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब इंदौर से सनावद जाने वाली एक बस में मासूम बच्ची लावारिस मिली। बस के कंडक्टर को बच्ची अकेली सीट पर बैठी दिखाई दी।

कंडक्टर के मुताबिक, बच्ची के साथ आए दंपति ने यह कहकर उसे सीट पर बिठाया था कि वे सामान लेकर तुरंत वापस आते है। हालांकि काफी देर बीतने के बाद भी वे लौटे नहीं तो शक होने पर कंडक्टर ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। फिलहाल पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है और बस स्टैंड क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को बच्ची या उसके परिजन के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करें।





