PRO Acts As A CM During Republic Day Rehearsal
Indore MP: मध्यप्रदेश के इंदौर में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि हैं। संपूर्ण समारोह की रिहर्सल 2 दिन पहले होती है और इसमें डमी मुख्य अतिथि का किरदार इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय निभाते हैं।
आज हुई रिहर्सल में वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के किरदार में नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले जिले के मुख्य समारोह के लिए पूरे आयोजन के 2 दिन पूर्व समारोह की पूरी रिहर्सल की जाती है।
इस रिहर्सल में पिछले कई वर्षों से इंदौर के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय डमी मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेते हैं और ध्वजारोहण करते हैं।
यह कार्य उनके लिए काफी चुनौती भरा होता है क्योंकि उन्हें पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता है और हाव भाव भी अतिथि के जैसे ही रखने पड़ते हैं।
यह और भी चुनौतीपूर्ण होता है कि आम दिनों में वे जिले के जिन वरिष्ठ अधिकारियों के पीछे पीछे चलते हैं, इस दिन वे सभी अधिकारी इनके पीछे पीछे चलते हुए नजर आते हैं।
महिपाल अजय ने बताया कि इस बार क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे, इसलिए उनकी डमी के रूप में आज परेड की सलामी लेना और ध्वजारोहण करना काफी चुनौतीपूर्ण था।
उन्होंने कहा कि एक संयोग से ही उन्होंने इस तरह का डमी बनाना प्रारंभ किया था जो आज तक चल रहा है। इस दौरान वे प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित कई मंत्रियों के भी डमी के रूप में परेड की सलामी ,परिचय और ध्वजारोहण कर चुके हैं।