Indore No-1 : नागरिकों ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया   

सफाई मित्रों, कचरा संग्रहणकर्ताओं को कॉलोनियों में मिठाई खिलाई

414

Indore :  स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर देश में अव्वल रहा। पांचवी बार इंदौर ने अवॉर्ड जीता है। इसका पूरा श्रेय यदि नगर निगम को दिया जाए, तो उसमें भी यहाँ के सफाईकर्मी ही इस सफलता के पात्र हैं। शहर के लोगों ने भी अपने-अपने इलाके के सफाई मित्रों को सम्मानित किया।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी शहर को मिले तीनों अवॉर्ड नागरिकों और हर मौसम में काम करने वाले सफाई मित्रों (Cleaning Friends) के नाम किया है। निगम आयुक्त ने शहर को रोज स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले सफाई मित्रों के प्रति आभार मानते हुए महिला सफाई मित्रों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

WhatsApp Image 2021 11 21 at 10.27.34 PM 1

शहर को स्वच्छता का गौरव प्राप्त होने पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई मित्रों एवं डोर कचरा संग्रहण वाहनों पर कार्यरत ड्राइवर एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया। प्रतिदिन की तरह आज जब कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित समय एवं रूट पर जब कचरा लेने पहुंचे, तो क्षेत्रीय नागरिकों ने ताली बजाकर उनका सम्मान किया।

नागरिकों ने सफाई मित्रों एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के ड्राइवर एवं हेल्पर को माला पहनाकर पुष्प की और मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। नागरिकों ने कहा कि यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि हमारे इंदौर में इस प्रकार के सफाई मित्र हैं जो प्रतिदिन हर मौसम में अपने कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं।

WhatsApp Image 2021 11 21 at 10.27.35 PM

  इसी क्रम में आज वार्ड 49 में तिलक नगर गली नंबर 10 में सफाई मित्रों का सम्मान कीर्ति राजेश उदावत और अशोक डोसी द्वारा किया गया। ऐसे सफाई मित्रों की बदौलत आज इंदौर पुनः पांचवी बार नंबर 1 बना है। इसके अलावा झोन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 44 एलआईजी कॉलोनी, झोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 17 कुशवाहा नगर, झोन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 47 विश्राम कॉलोनी, झोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 10 बाणेश्वरी कुंड, झोन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 48, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 49,  झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55,  झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 09 कमला नेहरू कॉलोनी, झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 4 पंचवटी कॉलोनी, झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 7 जनता कॉलोनी, झोन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 57 नारायण बाग, तिलक पथ, गणेश कॉलोनी, पंचायत कॉलोनी एवं शहर के विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर आने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई मित्र डोर टू डोर कचरा संग्रहण ड्राइवर हेल्पर के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा, एचएमएस बेसिक डिवाइन एवं अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा निगम कर्मचारियों को उपहार देकर भी सम्मानित किया गया।