Indore No One in Super Clean League : इस बार सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने सम्मानित किया!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने देश में नवंर वन का खिताब हासिल किया!

523

Indore No One in Super Clean League : इस बार सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने सम्मानित किया!

New Delhi : लगातार सात बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने वाले इंदौर शहर ने इस बार स्वच्छता के मामले में इंदौर सुपर लीग में भी तीन शहरों से मुकाबले में बाजी मार ली। दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अवॉर्ड घोषित किए गए उसमें सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर नम्बर वन पर कायम रहा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उसे इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

IMG 20250717 WA0041

नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने यह अवॉर्ड हासिल किया। सुपर स्वच्छ लीग में दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई रहा। उल्लेखनीय है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण से सामान्य मुकाबले से इंदौर को अलग करते हुए ‘सुपर स्वच्छ लीग’ बनाई गई। इसमें इंदौर सहित उन शहरों को शामिल किया गया, जो पिछले तीन साल से लगातार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आ रहे थे। पहली बार बनी इस स्वच्छता लीग में इंदौर सहित 23 शहरों को शामिल किया गया और इंदौर ही नंबर वन पर कायम रहा।

आज सुबह दिल्ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया उसमें पहले स्वच्छता सुपर लीग के अवॉर्ड दिए गए। उसके बाद फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों के तहत घोषित अवॉर्ड देने की शुरुआत की गई। इसमें अहमदाबाद को नम्बर वन का अवॉर्ड हासिल हुआ है।