Indore-Patna Route changed : डबल ट्रैक के काम से इंदौर-पटना का रास्ता बदला!

एक सप्ताह तक यह ट्रेन वाया लखनऊ-सुल्तानपुर और जफराबाद से चलेगी

743

Indore-Patna Route changed : डबल ट्रैक के काम से इंदौर-पटना का रास्ता बदला!

Indore : लखनऊ रेल मंडल में डबल ट्रैक कार्य के चलते रतलाम मंडल से होकर जाने वाली सात ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। इस बदलाव से इंदौर-पटना एक्सप्रेस 18 एवं 25 मार्च तक वाया लखनऊ-सुल्तानपुर और जफराबाद से चलेगी। प्रभावित होने वाली 7 ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें :
• गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 20.03.2023 को गुवाहाटी से चलने वाली वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
• गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 24.03.2023 को ओखा से चलने वाली वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी चलेगी।
• गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 22 मार्च , 2023 को कामाख्या से चलने वाली वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
• गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, 18 मार्च, 2023 को गांधीधाम से चली वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी चलेगी।
• गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस, इंदौर से 18 एवं 25 मार्च, 2023 को चलने वाली वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
• गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 24 मार्च, 2023 को चलने वाली वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा चलेगी।
• गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस दरभंगा से 20 मार्च, 2023 को चलने वाली वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें, ताकि किसी प्रकार असुविधा न हो।