Player stuck in Botswana : बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांश टूर्नामेंट खेलने गया था, फ्लाइट कैंसिल

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की नुमाइंदगी के लिए उनका बेटा प्रियांश बोत्सवाना गया

863

Indore : शहर के 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांश खुशवानी (Badminton Player Priyansh Khushwani) ओमीक्रान वायरस कारण दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में फंस गए। भारतीय दूतावास की मदद के बावजूद वे फ्लाइट कैंसिल (Flight Cancellation) होने से भारत नहीं आ पा रहे हैं। इससे प्रियांश के परिवार वाले परेशान हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से इंदौर लौटने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

खिलाड़ी के परिवार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लगाकर खेल मंत्री तक से मदद की गुहार लगाई है। अफ्रीका के बोत्सवाना से कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) की जानकारी सामने आई, इस कारण वहां से आने वाली सारी उड़ानें बंद हो गई।

प्रियांश इंदौर के कारोबारी दिलीप खुशवानी (Dilip Khushwani) का बेटा है। प्रियांश के पिता ने बताया कि 25 से 28 नवंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (International Badminton Competition) में भारत की नुमाइंदगी के लिए उनका बेटा प्रियांश बोत्सवाना गया था। वो सेमीफाइनल में हार गया, लेकिन प्रतियोगिता समाप्त होने के बावजूद वो अब भारत नहीं आ सका है।

28 नवंबर को बोत्सवाना की राजधानी गैबोरोन (Gaborone) से उनके बेटे को कतर एयरवेज की उड़ान से दोहा आना था। लेकिन, उड़ानों पर प्रतिबंधों के चलते वो नहीं आ सका। पिता के मुताबिक, उन्होंने और प्रियांश ने तीन दिन में गैबोरोन-दोहा की दो उड़ानों में टिकट बुक किए, लेकिन प्रतिबंधों के चलते वो उड़ानें भी रद्द हो गई। प्रियांश को दोहा से मुंबई होते हुए इंदौर आना था। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। दिलीप खुशवानी के मुताबिक भारतीय दूतावास उनकी मदद कर रहा है। लेकिन, उनका बेटा जल्द इंदौर लौटे इसके लिए वो लगातार भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। प्रियांश का यह पहला विदेशी दौरा है।